अब खिंचे फोटोज और विडियो हर एंगल पर 360 कैमरे के साथ
अब खिंचे फोटोज और विडियो हर एंगल पर 360 कैमरे के साथ
Share:

चीन की कंपनी प्रोट्रूली कंपनी ने दो ऐसे फ़ोन लांच किया है जिसमे 360 डिग्री वीआर कैमरा को सपोर्ट करता है, इस स्मार्टफोन की मदद से 360 डिग्री एंगल पर आप विडियो और फ़ोन को कैप्चर कर सकते है,

यह फीचर किसी स्मार्टफोन में अभी तक पहली बार देखने को मिला है, इसको डार्लिंग डी-7 और डार्लिंग डी-8 नाम दिया है, इस फ़ोन चार हिरे लगे है, रियर कैमरा मॉड्यूल पर गोल्डन स्ट्रिप और लेदर की पुडिंग इसको स्ट्रांग बनाती है, 

यह दोनों डिवाइस मेटल बॉडी के साथ आती है, दोनों फ़ोन के फीचर्स लगभग एक जैसे ही है, डार्लिंग डी-7 की कीमत 48000 रुपये हुई जबकि डार्लिंग डी-8 की कीमत  85000 रुपये है, यह फ़ोन अभी चीन मार्किट में उपलब्ध है, इसके कैमरे में रियर और फ्रंट कैमरे में दो सेंसर  दिए गये है, जो 360 डिग्री  वीडियोस और फोटोज को कैप्चर करने में मदद करते है, 13 मेगापिक्सल सेंसर एक साथ मिलकर इसकी पिक्सल क्षमता को दुगुना कर देता है व 360  डिग्री विडियो रिकॉर्डिंग करते है, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Apple आईफोन में बंद हो जाएंगे करीब दो लाख ऐप

अब आईफोन को मिलेगी टक्कर सैमसंग ला रहा है फोल्डिंग फोन

Iphone पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

कल और आज में, बदला हुआ आपका आईफोन

Apple Iphone 8 के साथ लांच हो सकते है यह स्मार्टफोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -