नोटबंदी के समर्थन के लिए कमल हासन ने माफी मांगी
नोटबंदी के समर्थन के लिए कमल हासन ने माफी मांगी
Share:

चेन्नई : अभिनेता से नेता बनने की ओर अग्रसर कमल हासन में अब नेताओं जैसे गुण आने लगे हैं.पहले उन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया था. लेकिन अब उन्होंने उसके लिए माफ़ी मांगी है.हासन का कहना है कि उन्होंने जल्दबाजी में नोटबंदी का समर्थन कर दिया था. उन्होंने एक तमिल पत्रिका के लिए लेख में यह माफ़ी मांगी.

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नोटबंदी की घोषणा होने पर कमल हासन ने खुले तौर पर नोटबंदी का समर्थन किया था. तब कमल ने लिखा था, मिस्टर मोदी को सलाम, नोटबंदी को पार्टी लाइन से उठकर समर्थन करना चाहिए. इसे उन्होंने कर दाता के लिए बड़ा कदम बताया था.

बता दें कि अब नोटबंदी को लेकर उनके विचार पलट गए हैं.उन्होंने लिखा कि मेरे कई साथियों ने मेरे समर्थन के देने के बाद मुझे इसके बारे में समझाया. जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि भले ही प्लान अच्छा था, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया. कमल ने पीएम मोदी से भी इस गलती के लिए माफी मांगने की बात कही.उन्होंने कहा कि यदि मोदी माफ़ी मांगते हैं तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा.

यह भी देखें

"मै देश सेवा करते हुए मरने के लिए तैयार हूं" - कमल हासन

जब सुपरस्टार रजनीकांत को कमल हासन ने दिया जवाब

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -