खुद से दे अपनी हील्स वाली सैंडल्स को नया लुक
खुद से दे अपनी हील्स वाली सैंडल्स को नया लुक
Share:

स्टाइलिश लुक के लिए फुटवियर का स्टाइलिश होना बहुत ज़रूरी होता है.अगर स्टाइलिश कपड़ों के साथ स्टाइलिश फुटवियर  हो तो आपके लुक में दोगुना निखार आ जाता है.कई बार ऐसा होता है हमारे घर पर पुराने फुटवियर पडे होते हैं लेकिन फैशन आउट होने के कारण आप इनको पहनना छोड़ देते हैं. आज हम आपको बता रहे है की कैसे घर पर पड़े पुराने सिंपल से जूतोें या हील को मैटेलिक कैप टो हील स्टाइल में बना कर स्टाइलिश दिख सकते हैं.

जरूरी सामान

शूज,एकरैलिक पेंट(गोल्डन कलर),सफेद मास्किंग टेप,पेंट ब्रश

पेंट करने का तरीका-

1-सबसे पहले इस बात को तय कर लें कि टो पर कहा तक पेंट करना है और फुटवियर को अच्छी तरह से साफ कर लें. 

2-इसके बाद फुटवियर के प्वांइट को 2 इंच से खाली छोडते हुए इस पर मास्किंग टेप लगा दें. जिससे पेंट करने में आसानी होगी.  

3-फुटवियर के उस हिस्से के चारों और टेप लगा दें,जहां पेंट करना है. 

4-इसके बाद ब्रश लेकर इससे फुटवियर के टो पर पेंट करें. इसके 2-3 कोट भी कर सकती हैं. ध्यान रखें की दूसरा कोट करने से पहले पहले वाले कोट को सूखने दें. 

5-जब पेंट सूख जाए धीरे-धीरे टेप को उतार दें. आपके टो हील फुटवियर तैयार हैं. 

इन तरीको से बचाये अपने बाल को प्रेगनेंसी में झड़ने सेकैसे करे अपनी शादी के लहंगे का चुनावजानिए खुद से कैसे करे अपना ब्राइडल मेकअप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -