चीटियों को भगाने के लिए करे नमक के पानी का इस्तेमाल
चीटियों को भगाने के लिए करे नमक के पानी का इस्तेमाल
Share:

चीटियों को भगाने के लिए बाजार में कई तरह के कीटनाश्क भी आते हैं लेकिन  इसके लिए घर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों से भी चीटियां भगा सकते हैं. 

1-घर के कोनों,चीटियों के गढ्ढों और खिड़कियों में लौंग रख दें. इससे चीटियां नहीं आएगी. 

2-सूखे तेज पत्ते का पाउडर बनाकर इसे अलमारी,कोनों और जहां चीटियां आती हैं वहां छिड़क दें. इससे चीटियां भाग जाएगी. 

3-दरवाजों और खिड़कियों के आसपास कपूर रख दें. इससे घर के अंदर चीटियां नहीं घूसेगी. 

4-लहसून की स्मैल से चीटियां भाग जाती है. इसके लिए लहसून के रस को घर में छिड़क दें. 

5-हल्दी और फिटकरी के पाउडर को बराबर मात्रा में मिला कर इसे कोनों में छिड़क दें. इससे चीटियां अपने आप दूर हो जाएगी. 

6-रोजाना पोछे के पानी में नमक डालकर ही सफाई करें. इससे घर में चीटियां नहीं आती. 

7-चीटियों को भगाने के लिए लाल मिर्च पाउडर भी कारगर है. जहां चीटियां निकल रही हो वहां छिड़क दें. 

इन तरीको से भी करे टेलकम पाउडर का इस्तेमाल

निम्बू के तेल से हटाये मकड़ी के जाले

जानिए आलू के अलग अलग इस्तेमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -