विदेशी फंडिंग का ब्यौरा देने राजनीतिक दलों को 15 दिन की मोहलत
विदेशी फंडिंग का ब्यौरा देने राजनीतिक दलों को 15 दिन की मोहलत
Share:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने राजनीतिक दलों सत्तारूढ़ भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से अपनी पार्टी की विदेशी फंडिंग पर उन्हें विदेश से मिलने वाले धन का ब्योरा देना है। गृह मंत्रालय ने अपनी इस वार्षिक जाँच में इन राजनीतिक दलों को जवाब देने के लिए और 15 दिनों की और मोहलत दे दी है.

गौरतलब है कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर उनसे 16 मई तक अपनी आय के स्रोत बताने को कहा गया था .इसमें विदेशी व्यापार या निवेश से होने वाली आय का ब्योरा भी मांगा गया था. इस बारे में मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि राजनीतिक दलों को विदेशी फंडिंग पर जवाब देने के लिए और 15 दिनों की मोहलत दे दी गई है.इस अवधि में उन्हें जवाब देना होगा.

आपको जानकारी दे दें कि सरकार प्रति वर्ष विभिन्न राजनीतिक दलों से यह जानकारी एकत्रित  करती है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं फारेन कांट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के प्रावधानों का उल्लंघन तो नहीं हुआ. फिलहाल दलों को कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया है. लेकिन जरूरत पड़ी तो ऐसा निर्णय दलों से जवाब मिलने के बाद लिया जाएगा . 

यह भी देखें

असम को केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित किया

जम्मू कश्मीर को लेकर HM ने मांगी रिपोर्ट, बड़ा निर्णय ले सकती है सरकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -