#Budget2017 : 3 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं, राजनितिक पार्टियों पर शिकंजा, जानिए पूरा हाल
#Budget2017 : 3 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं, राजनितिक पार्टियों पर शिकंजा, जानिए पूरा हाल
Share:

नई दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली आज संसद में देश का बजट पेश किया. यह मोदी सरकार का तीसरा बजट है. गौरतलब है कि आज सुबह 2:30 बजे केरल से सांसद और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई अहमद के निधन गया था, जिसको लेकर बजट पर संस्पेंस बना हुआ था. हालाँकि स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आज बजट पेश करने की मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि, आज ही बजट पेश होगा क्योंकि बजट पेश करना एक संवैधानिक जिम्मेदारी है. बता दे कि इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हुआ. अरुण जेटली ने ही आम बजट में रेलवे को लेकर बजट पेश किया. 93 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब रेल बजट अलग पेश नहीं हुआ. इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ कि आम बजट फरवरी की आखिरी तारीखों की बजाय 1 फरवरी को पेश हो रहा है.

टैक्स स्लैब 

* इन्‍श्‍योरेंस एजेंट पर 5 फीसदी टीडीएस हटाया
* 50 लाख से 1 करोड़ तक की टैक्‍सेबल इनकम पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा

* 10 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स
* 5 से 10 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स 
* 3-5 लाख रुपए तक की इनकम पर 10 फीसदी की बजाय 5 फीसदी टैक्‍स लगेगा
* 3 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं
* निवेश के लिए सीमा 1.5 लाख
* 5 लाख की आय पर 5% टैक्स
* 5 लाख तक की आय पर 5 फीसदी की छूट
* इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

बिज़नेस

इलेक्‍टोरल बान्‍ड के लिए आरबीआई एक्‍ट में होगा संशोधन

* 2 हजार से ज्यादा चंदा चेक से ले राजनितिक पार्टियां
* एक पार्टी एक व्यक्ति से नकद चन्दा 2 हजार ही ले सकेगी
* 3 लाख से ज्यादा लेन देन अब डिजिटल होगा

* डिजिटल पे डिवाइस मैन्‍युफैक्‍चरर्स के लिए टैक्‍स रियायतें

* 3 लाख से ज्यादा नकद लेनदेन नहीं होगा

* 50 करोड़ की टर्न ओवर वाली कंपनियों पर का 5 फीसदी टैक्स घटा 
* 50 करोड़ की टर्न ओवर वाली कंपनियों पर 25 फीसदी टैक्स
* मैट के लिए कैरी फार्वर्ड की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 15 साल की गई
* 50 करोड़ तक सालाना आय वालों पर 25 फीसदी टैक्स
* छोटी कंपनियों को कर में राहत

अर्थव्यवस्था 

* 2019 तक 1 Cr मकान बनाए जाएंगे
* भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा करना मुक्त होगा
* टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला

* मध्यम वर्ग को राहत सस्ते घर देने का प्रयास
* नॉन टैक्‍स कम्‍प्‍लायंट इकोनॉमी है भारत, टैक्‍स बेस बढ़ाएगी सरकार
* देश तक बचाने वालों की संख्या ज्यादा है.
* कर चोरी करने वालो का भार आम लोगों पर पड़ता है

* 1.09 करोड़ अकाउंट्स में 2 लाख से 80 लाख के बीच जमा हुए
* 50 लाख से ज्यादा आमदनी 1.72 लाख लोगों ने दिखाई 
* 99 लाख लोगों ने 2.50 से कम की आमदनी दिखाई
* सिर्फ 24 लाख लोगों ने 10 लाख से ज्यादा आय बताते है
* 2017-18 में रेवेन्‍यू डेफिसिट 1.9 फीसदी का अनुमान
* पेंशन को छोड़कर डिफेंस के लिए 2.74 लाख करोड़ का आवंटन
* वैज्ञानिकों मंत्रालय के लिए 47 हजार 435 करोड़   

पर्सनल इनकम में एडवांस टैक्‍स 2016-17 में अभी तक 34.8 फीसदी बढ़ा

सरकारी घाटा 3.2 से 3 करोड़ करने का लक्ष्य     

रक्षा बाजार 274114 करोड़  

* नेट टैक्‍स रेवेन्‍यू लगातार दूसरे साल 17 फीसदी बढ़ा

इस साल 21.47 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार   

*आर्थिक अपराधियों पर सरकार बढ़ाएगी सख्ती

डिफॉल्टरों की संपत्ति कुर्क करने के लिए नए नियम

इस बजट सत्र में 3.48 लाख करोड़ कर्ज लेगी सरकार, पिछले साल 4.2 लाख करोड़ कर्ज लिया था

डिजिटल इंडिया ​

फौजियों के लिए केंद्रीय यात्रा प्रणाली का प्रस्ताव

डाकघरों में पासपोर्ट बनाने का प्रस्ताव

चेक बाउंस होने पर कड़ा नियम बनाया जाएगा 

आधार पेमेंट के लिए 20 मशीन आएगी

* आधार कार्ड से होगा भुगतान

* भुगतान विनिमय बोर्ड बनाने की योजना 
* भीम एप्प से डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

2.5 करोड़ का डिजिटल लेनदेन 
* व्यापारियों के लिए कैशबैक योजना 

* 125 लाख लोगों ने भीम एप्प डाउनलोड किया

इंफ्रास्ट्रक्चर

साइबर सिक्योरिटी के लिए बनाई जाएगी कंप्‍यूटर इमरजेंसी रिस्‍पांस टीम

शेयर बाजार में रेलवे से जुड़ी 3 कंपनियां आएंगी 

इस्कॉन को शेयर बाजार में लिस्ट होगी 

शेयर बाजार में IRCTC बटोर कंपनी लिस्ट होगी 

* 90 प्रतिशत FDI ऑटो रूट के जरिये होगी

राजस्थान और ओडिशा में बनाए जाएंगे दो नए स्‍ट्रैटजिक क्रूड ऑयल रिजर्व

इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपए के 250 प्रस्‍ताव मिले

विदेशी निवेश को मंजूरी देने वाली संस्था FIPB खत्म होगी  

विदेशी निवेश के लिए ऑनलाइन अर्जी दाखिल कर सकेगी कंपनियां 

भारतनेट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटन

नेशनल हाइवे के लिए 64000 करोड़ रुपए का आवंटन

* 2 टियर शहरों के चुनिदा एयरपोर्ट PPP के तहत चलाए जाएंगे    

रेलवे बजट

पांच साल के लिए बनाया 1 लाख करोड़ रुपए रेल सेफ्टी फंड

रेलवे के कैपेक्‍स के लिए 2017-18 में 1.31 लाख करोड़ रुपए का आवंटन

* 7 हजार स्टेशन पर सोर लाइट लगेगी 
* ई टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स  
* 2017-18 में 3500 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी

 * 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट 

टूरिज्म और धार्मिक रूटों पर ज्यादा ट्रेन

स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशनों का चयन 

* मानव रहित क्रासिंग पूरी तरह
* 60  हजार स्टेशन पर सौर ऊर्जा

जीवन सुरक्षा ​

बुजुर्गों के लिए LIC पेंशन योजना में 8 फीसदी फिक्स रिटर्न  

बुजुर्गों के लिए LIC पेंशन योजना  

* नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए 20000 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव

2017-18 में महिलाओं और बच्‍चों के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपए का आवंटन

वुमन एम्‍पावरमेंट के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्‍ताव

स्वास्थ्य क्षेत्र 

रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर

मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी

दवाओं और कॉस्‍मेटिक्‍स की कीमतों पर कंट्रोल के लिए रूल्‍स में संशोधन का प्रस्‍ताव

डॉक्टरों की PG सीट में 5000 की बढ़ोत्तरी

2025 तक टीबी की बीमारियां खत्म की जाएगी

2020 तक चेचक की बीमारियां खत्म की जाएगी

झारखंड और गुजरात में दो नए AIIMS बनाए जाएंगे 

शिक्षा 

2022 तक 5 लाख व्यक्तियों को रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी    

प्रवेश परीक्षा एक ही बॉडी कराएगी 

लेदर और फुटवेयर सेक्‍टर के लिए स्‍पेशल जॉब क्रिएट की जाएंगी

सेकेंडरी एजुकेशन के लिए बनेगा इनोवेशन फंड

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव 

उच्च शिक्षा में सुधार के लिए UGC में सुधार किया जाएगा

* स्किल इंडिया के 100 विकास केंद्र खोले जाएंगे  

सरकारी स्कूलों की शिक्षा की जांच हर साल की जाएगी 

* कॉलेजों की पहचान रैंकिंग के आधार पर होगी

ग्रामीण क्षेत्र

ग्रामीण इलाकों की सड़कों की दशा सुधारने से रोजगार और उपभोग बढ़ेगा

PM आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन   

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के जीवन में सुधार लाया जाएगा 

50 हजार ग्राम पंचायतों को 2019 तक गरीबी से मुक्‍त किया जाएगा

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 27 हजार करोड़ का आवंटन  

* दीनदयाल अंत्योदय योजना को 17 हजार 500 करोड़ आवंटन  

* रूरल प्रोग्राम्स के लिए हर साल 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च का प्रस्ताव

मनरेगा को 48 हजार करोड़ का आवंटन

10 लाख तालाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा 

* एग्री कोऑपरेटिव्‍स के डिजिटाइजेशन के लिए तीन साल में 1900 करोड़ का प्रस्‍ताव

सिंचाई फण्ड 5000 करोड़ होगा

* 2019 तक 1 करोड़ परिवार को गरीबी रेखा से ऊपर लाएंगे  

कृषि क्षेत्र

डेयरी विकास के लिए 8 हजार करोड 

जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर किसानों को कर्ज देने में प्रमुखता 

फसल बीमा 30 फीसदी के बजाय 40 फीसदी होगा  

* फसल बीमा के लिए किसानों को 9 हजार करोड़ दिए जाएंगे 

* कृषि विकास दर 4.1 रहने का अनुमान

* किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज दिया जाएगा  
* किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा 

* किसानों की इनकम 5 साल में दोगुनी की जाएगी
* इस बार बजट में रेल बजट का मर्जर किया गया और बजट घोषित करने की तारीख पहले की गई

* 2017 में आर्थिक विकास दर में तेजी आने की सम्भावना 

*  नोटबंदी से आने वाले समय में जीडीपी बढ़ेगी

* नोटबंदी के चलते टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ा है.

* नोटबंदी एक साहसिक फैसला. इससे बैंकों की लेंडिंग कैपेसिटी बढ़ेगी.

* नोटबंदी से ब्‍लैकमनी, फेक करंसी और टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी

* GST लागू करना सरकार की बड़ी कामयाबी  

* महंगाई दर 2 से 6 प्रतिशत के बीच रहेगी

* भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में चमकता सितारा 

* कालेधन के खिलाफ लड़ाई सरकार की बड़ी कामयाबी 

* साल 2017 के दौरान ग्रोथ में रि‍कवरी अाने की उम्‍मीद

* अर्थव्यवस्था में तेजी लाने की कोशिश 
* कच्चे तेल की कीमत में कमी संभव

* सरकार की कोशिश सभी को फायदा मिले 
* कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है
* विकास के लिए कदम उठाते रहेंगे

* जेटली का बजट भाषण शुरू हुआ

* संसद में कांग्रेस ने बजट टालने की मांग उठाई 

बजट को लेकर यह भी पढ़ें​

देश का बजट: अर्थव्यवस्था से जुडी अहम् घोषणाए

बजट 2017 : आम बजट से अब आम जनता की समस्याओं का होगा समाधान

बजट 2017 : देश में टेक्स बचाने वाले लोगो की संख्या ज्यादा

रेलवे बजट 2017 : मानव रहित क्रासिंग अब इतिहास, 1 लाख करोड़ रेलवे सुरक्षा फण्ड में

बजट 2017 : 125 लाख लोगो ने भीम APP अपनाया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -