18 मई के इतिहास की वो कुछ खास बातें - जरा आप भी तो जानें
18 मई के इतिहास की वो कुछ खास बातें - जरा आप भी तो जानें
Share:

आज 18 मई के इतिहास - शायद हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है

18 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
राजस्थान में पंजीकृत निजी क्षेत्र में भारत के पुराने बैंकों में से एक बैंक ऑफ राजस्थान का आईसीआईसीआई बैंक में विलय होना तय हो गया.
1994 - संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1995 'सं.रा. सहिष्णुता वर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय लिया, गाजा पट्टी क्षेत्र से अन्तिम इस्रायली सैनिक टुकड़ी हटाये जाने के साथ ही क्षेत्र पर फ़िलिस्तीनी स्वायत्तशासी शासन पूर्णत: लागू.
2004 - इस्रायल के राफा विस्थापित कैम्प में इस्रायली सैनिकों ने 19 फ़िलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा.
2006 - नेपाल नरेश को कर के दायरे में लाया गया.
2007 - कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ा.
2008 -
पार्श्वगायक नितिन मुकेश को मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया.
भारतीय मूल के लेखक इन्द्रा सिन्हा को उनकी किताब एनिमल पीपुल हेतु कामनवेल्थ सम्मान प्रदान किया गया.

18 मई को जन्मे व्यक्ति
1682 - शाहू - छत्रपति शिवाजी का पौत्र तथा शम्भुजी और येसूबाई का पुत्र था.
1914 - एस. जगन्नाथन - भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर थे.
1933 - एच डी देवगौड़ा - भारत के बारहवें प्रधानमंत्री

18 मई को हुए निधन
1966 - पंचानन माहेश्वरी - भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी.
2012 - जय गुरुदेव - प्रसिद्ध धार्मिक गुरु.

18 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
पोखरन परमाणु विस्फोट दिवस (1974)
संग्रहालय दिवस

17 मई का इतिहास -आज मनाया जाता है विश्व दूर संचार दिवस

16 मई का इतिहास -आज के दिन हुई थी सिक्किम राज्य की स्थापना

15 मई - आज मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस

14 मई के इतिहास में जानिए भारत और मलेशिया में सात समझौते

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -