नई दिल्ली : प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया के अध्यक्ष और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस की स्थापना भी मुस्लिम लीग की तरह ब्रिटिश राज के दौर में हुई। ये संस्थाऐं सांप्रदायिक तनाव फैलाती हैं और ये सांप्रदायिक हैं, हाल ही में जस्टिस काटजू ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार भी भी निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने सरकार के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि सरकार के विकास के सारे दावे खोखले हैं।
हाल ही में उन्होंने एक ब्लाॅग लिखा और कहा कि भाजपा पर संघ पूरी तरह से हावी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विकास के सभी दावे खोखले हैं, उन्होंने कहा कि हिंदू गाय को माता तो मानते हैं लेकिन जब गाय बूढ़ी हो जाती है और दूध देने लायक नहीं रहती तो उसे लोग सड़कों पर छोड़ देते हैं और यह भी नहीं सोचते कि गाय पर क्या असर होगा।