इसे पढ़ने के बाद आप घर में मच्छर भगाने की क्वाइल नहीं जलाएंगे
इसे पढ़ने के बाद आप घर में मच्छर भगाने की क्वाइल नहीं जलाएंगे
Share:

आजकल मच्छर हर जगह है. चाहे मकान कच्चा हो या फिर पक्का. चाहे आप हाई सोसाइटी में रहते हो या लो सोसाइटी में रहते हो. मच्छर जहाँ वहां से निकल कर आपको काटने आ जाते है. इन मच्छरों को दूर भगाने के लिए लोग अक्सर घर में क्वाइल लगाते है. लेकिन क्या आप जानते हो इन साधारण सी दिखने वाली ककऐल आप और आके बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है.

यदि विशेषज्ञों की माने तो मच्छर भगाने वाली क्वाइल 100 सिग्रेट के बराबर नुकसान करता है. इसलिए आज हम आपको मच्छर भगाने का सबसे सस्ता, टिकाउ, आसान और देसी तरिका बताएँगे.

आवश्यक सामग्री: एक लैम्प (लालटेन), नीम का तेल, कपूर, मिटटी का तेल, नारियल का तेल.

विधि: 

1. नीम: केरोसीन लैम्प: एक छोटी लैम्प में मिटटी के तेल में 30 बुँदे नीम के तेल की डालें, दो टिक्की कपूर को 20 ग्राम नारियल का तेल में पीस इसमें घोल लो इसे जलाने पर मच्छर भाग जाते है और जब तक वो लैम्प जलती रहती है मच्छर नहीं आते है वहाँ पर. 

2. दिया:  नारियल तेल में नीम के तेल को डाल कर उसका दिया जलाये इससे भी मच्छर नही आयेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -