दहेज के लिए महिला का सिर मुंडवाकर घर से निकाला
दहेज के लिए महिला का सिर मुंडवाकर घर से निकाला
Share:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में दहेज के लिए ससुरालपक्ष के लोगों ने एक महिला का सिरमुंडवा दिया। दरअसल उससे दहेज की मांग की जा रही थी। पीड़िता को उसके पति और ससुर व सास ने सिर मुंडवा कर घर से निकाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी शबनम की शादी डूडा काॅलोनी में कासिम नामक युवक से हुई थी।

कासिम रिक्शा चलाता है। शादी के कुछ समय बाद ही कासिम और उसके परिजन महिला से दहेज की मांग करने लगे। वे लोग उसे नकदी और फ्रीज आदि सामग्री को लेकर ताने देते थे। रविवार को तो परिजन ने महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया । जब उन्होंने ऐसा किया तो उसने पुलिस में शिकायत की।

महिला ने बेगमात राॅयल फैमिली आॅफ अवध के महिला प्रकोष्ठ से इस मामले में शिकायत की। रविवार को भी इन लोगों ने उससे दहेज की मांग की। इस बार महिला का सिर मुंडवा दिया गया और उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़िता नौ माह की बच्ची के साथ मायके आ गई। अब इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। महिला के परिधान फाड़ दिए गए थे ।

गैंगरेप पीड़िता पर दुबारा हुआ एसिड अटैक, योगी ने दिलाया था सुरक्षा का भरोसा

ट्रक और कार की भिंडत में ग्वालियर के 5 लोगों की मौत, नवविवाहित दंपति थे सवार

अखिलेश सरकार ने अपर्णा के NGO को दिया था गौशाला ग्रांट का 86 प्रतिशत अनुदान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -