गुजरात के मिनिस्टर शंकर चौधरी गुरुवार को असेंबली एरिया में एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने थे. जहाँ छात्रों को इंग्लिश पढ़ने के दौरान मंत्री खुद ही गलती कर बैठे. शंकर चौधरी एमबीए पासआउट के साथ गुजरात सरकार में अरबन हाउसिंग, हेल्थ, फैमिली वेलफेयर जैसे डिपार्टमेंट के राज्यमंत्री हैं. दरअसल मंत्रीजी डीसा की शिवनगर प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव के दौरान स्टूडेंट्स का इंग्लिश नॉलेज परखने पहुंचे थे. जहाँ इंग्लिश के टीचर को चाकू की स्पेलिंग लिखने को कहा. जिस पर टीचर ने Knife के बजाय Nife लिख दिया. इस पर मंत्री ने शिक्षक को टोकते हुए खुद ब्लैकबोर्ड के पास जा पहुंचे. जहाँ उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर Elephant लिखने के बजाय Elephent लिख दिया. उनकी इस गलती को वह मौजूद मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.