इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें है जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 05 मई से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे. 05 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ... मैरी किज यूएस पेटेंट कराने वाली 1809 में पहली महिला बनीं. बेल्जियम में यूरोप की पहली रेल लाईन 1836 में शुरू हुई थी. सुरेन्द्र नाथ बनर्जी 1883 में जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने. पहली बार 1926 में जर्मनी में आइन्सटीन की फिल्म बैटलशिप पोटेमकिन दिखाई गई. जापान और चीन ने 1932 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये. इटली के सैनिकों ने 1936 में इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पर कब्जा किया था. महात्मा गाँधी को 1944 में जेल से रिहा किया गया. भारत में 1949 को झारखंड पार्टी की स्थापना हुई . ब्रिटेन में 1951 को वह पहला कम्प्यूटर प्रदर्शित किया गया था, जो गेम खेलने के लिए बनाया गया था. 05 मई को जन्मे व्यक्ति... सिखों के तीसरे "गुरु अमरदास का जन्म 5 मई 1479 को हुआ. महान क्रांतिकारी "त्रैलोक्यनाथ चक्रवर्ती का जन्म 5 मई 1888 को हुआ. भारत के पूर्व राष्ट्रपति "ज्ञानी ज़ैल सिंह का जन्म 5 मई 1916 को हुआ. भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अब्दुल हमीद कैसर का जन्म 5 मई 1929 को हुआ. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा हिन्दी-गुजराती साहित्यकार आबिद सुरती का जन्म 5 मई 1935 को हुआ. परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर होशियार सिंह का जन्म 5 मई 1937 को हुआ. 05 मई को हुए निधन... भारतीय फ़िल्मी संगीतकार नौशाद अली का निधन 5 मई 2006 को हुआ था. डिस्पोजल सीरिंज के आविष्कारक न्यूजीलैंड के कोलिन मार्डोक का निधन 5 मई 2008 को हुआ था. भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश रही लीला सेठ का निधन 5 मई 2017 को हुआ था. 02 मई : जानिए क्या कहता है आज का इतिहास 3 मई : आज ही के दिन प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फीचर फिल्म 'हरिश्चंद्र' इतिहास से सम्बंधित 4 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं...