jd.com पर nokia 6 की पहली फ्लैश सेल हुई। दरअसल उक्त फोन केवल 1 मिनट में आउट आॅफ स्टाॅक हो गया। लोगों में फोन को लेकर उत्साह बना हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार इसका पहला फ्लैश लगभग 10 लाख लोगों द्वारा रजिस्टर्ड करवाया गया था। एचएमडी ग्लोबल द्वारा हैंडसेट कितनी यूनिट में दिए गए थे इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन एक ही मिनट में बहुत से हैंडसेट सेल आउट हो गए। दरअसल उक्त फोन एंड्राॅयड 7.0 नाॅगट पर कार्य करता है। फोन की खासियत यह है कि इसमें गोरिल्ला ग्लास शामिल है। तो दूसरी ओर यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम युक्त है। मिली जानकारी के अनुसार फोन में 64 जीबी इंटरनल मैमोरी शामिल की गई है। खास पात यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है। साथ ही इसका कैमरा 16 मेगापिक्सल है तो फ्रंट 8 मेगापिक्सल है।