जोधपुर : पिछले कुछ अर्से से रेल हादसों के मामले ज्यादा ही बढ़ गए हैं. रेल सुविधाओं के विस्तार के बीच ऐसी खबरें संधारण व्यवस्था पर सवाल उठाती है. ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर का सामने आया है, जहाँ जोधपुर के रास्ते जैसलमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15014 के 10 कोच शुक्रवार थयात हमीरा स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हालाँकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन रात 11:03 बजे थयात हमीरा से रवाना हुई थी. जैसलमेर से 19 किमी पहले यह हादसा हो गया. अचानक हुए इस हादसे से ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए. यह तो अच्छा हुआ कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना स्थल पर यात्रियों को सुरक्षित निकालने और ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने की मशक्कत जारी है. हादसे की सूचना मिलने पर जोधपुर से रात साढ़े ग्यारह बजे दुर्घटना राहत ट्रेन मेडिकल सुविधा के साथ मौके के लिए रवाना कर दी गई. इस बीच, जैसलमेर जोधपुर से अधिकािरयों की टीम भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है .