इस मालवेयर से बचने के लिये तुरंत करे अपने एंड्रॉइड सिस्टम को अपडेट

नई दिल्ली : जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढाती जा रही है और हम इस टेक्नोलॉजी पर डिपेंडेंट होते जा रहे है वैसे वैसे वायरस हमारे मोबाइल में बढ़ता जा रहा है. ये मालवेयर हैकर्स द्वारा भेज जाता है जो हमारे पर्सनल डाटा को हैकर्स तक पहुचता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार घोस्ट पुश मालवेयर, Gooligan ने 1 मिलियन (करीब 10 लाख) एंड्रॉयड डिवाइसिस को नुक्सान पहुंचाया है और यह लगभग प्रति दिन 13,000 नए डिवाइसिस को अपना शिकार बना रहा है.

आपको बता दे की अगर आप गूगल प्ले स्टोर कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है लेकिन अगर आप किसी अन्य थर्ड पार्टी से या अननोन सोर्स से एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो मालवेयर आपके मोबाइल में आ सकता है.

यह Gooligan-बेस्ड एप्प आपके स्मार्टफोन पर हमला करके न सिर्फ यूजर के ईमेल एड्रैसिस ऑर ऑथैंटिकेशन डाटा को चुरा लेता है बल्कि इसमें मौजूद महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारियां भी हासिल कर लेता है. गूगल अपने एंड्राइड को अपडेट करके एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और इससे ऊपर के वर्जन से इस समस्या को सुलझा रहा है.

 

एलजी वी20 स्मार्टफोन सोमवार को होगा भारत में लांच

भारत में आ गया वनप्लस 3T जाने कब से होगी बिक्री

Related News