भोलेनाथ की पूजा सावन सोमवार में की जाती है और सावन सोमवार में भोलेनाथ के पूजन के साथ उनके नाम का भी जाप किया जाता है. आप जानते होंगे कि भगवान शिव के कई नाम हैं जैसे शिव, शंकर, शम्भु, नीलकंठ, गंगाधर, त्रिशूलधारी, मृत्युंजय, पशुपति, पंचवक्त्र, शितिकंठ, खंडपरशु, प्रमथाधिव, रुद्र, आदिगुरु, महादेव, विष्णुवल्लभ, महाकाल, पितामह, संसार वैद्य, सर्वज्ञ, परमात्मा, कपाली, भैरव आदि कहा जाता है. आज हम आपको बताएंगे भोलेनाथ के 10 प्रमुख नामों का अर्थ. 1.परमेश्वर- सर्वोच्च ईश्वर. 2.सर्वेश्‍वर- सभी का ईश्‍वर. 3.जगदिश्‍वर या विश्वेश्वर- जगत या सारे विश्व का ईश्वर. 4.महेश्वर- सबसे महान ईश्वर या माया के अधीश्वर. 5.योगेश्वर- योग का ईश्वर. 6.आदिश्‍वर- सबसे पहला ईश्वर. 7.त्रिलोकेश्वर- तीनों लोक का ईश्वर. 8.अनीश्वर- जो स्वयं ही सबके स्वामी है. 9.अर्धनारीश्वर- आधे नर और आधी नारी के रूप में पूर्ण ईश्‍वर. 10.शिव- वह जो नहीं है और वह जो शुभ है. इस वजह से सुहागिन महिलाए रखती हैं मंगला गौरी का व्रत इस एक राशि के लिए खुशियों का भंडार लेकर आया है सावन कंगना ही नहीं यह मुस्लिम सुपरस्टार भी है भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त, देखें फोटो