कुंदनपाल से 10 नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया था अंजाम

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद अब नक्सलप्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल नक्सलियों की सर्चिंग में लगे हैं। ऐसे में जिले के कुंदनपाल से पुलिस ने 10 नक्सलियों को पकड़ा। इन नक्सलियों की पहचान कुंजामी हुर्रा, कुंजाम हिड़मा, मुचाकी मंगडू, मुचाकी जोगा, कुंजामी हड़मा, बंजामी हिड़मा, शंकर मंडावी, मुचाकी हिड़मा, मुचाकी कोसा व मुचाकी मासा के तौर पर हुई है।

सभी कुंदनपाल गांव के पटेलपारा और पाण्डूपारा के निवासी हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई। इन नक्सलियों को अब न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद इन नक्सलियों को जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों पर 26 फरवरी 2017 को नेशनल हाईवे नंबर 30 पर पालेम गांव के समीप दो ट्रक में आगजनी करने और राहगीरों को लूटने के अतिरिक्त कटेकल्याण और कांगेर घाटी क्षेत्र कमेटी में सक्रिय थे। इनके साथ नक्सली नेताओं विनोद, जगदीश और हमला देवा विभिन्न वारदातों में लिप्त रहे हैं।

सुकमा हमले पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 नक्सली

हो सकता है नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राईक का वार

IAS अधिकारियों का संगठन करेगा शहीदों के परिजन की सहायता

Related News