इस दौड़ बहग वाली ज़िन्दगी में बहुत बार ऐसा होता है, हम इतने थक जाते हैं कि आराम करना ज़रूरी हो जाता है लेकिन सिर्फ शरीर आराम ही नही बल्कि दिमागी आराम भी बहुत ज़रूरी होता है। अब हर चीज़ का इलाज मेडिकल से नही किया जा सकता। दिमागी आराम के लिए आपको कुछ घरेलु नुस्खे अपनाने पड़ते है जो हमारे दिमाग को आराम देते हैं जिससे टेंशन और प्रेशर कम होता है। तो इसी शारीरिक और मानसिक तनाव और थकान को दूर कनरे के लिए हम कुछ नुस्खे लेकर आये हैं जिससे आपकी थकान चुकियों में गायब हो जाएगी। अगर आप भी नही चाहते हर चीज़ के लिए दवा तो अपनाइये ये नुस्खे। एक देश जहाँ हर घंटे होता है मर्डर ये जनजाति जानवरों को पालती है अपने परिवार की तरह 100 artist मिल कर बनाते हैं इस होटल को, जानिए इसकी खासियत