जैसा की सबको पता है आज से आईपीएल का रोमांच शुरू होने वाला है. 47 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुम्भ में कुल 60 मैच खेले जायेंगे. जिनका रोमांच दखते ही बनेगा. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है. इस बार IPL में क्या-क्या नया होगा. - आईपीएल की शुरुवात से लेकर अब तक पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni बतौर कप्तान ही मैदान में उतरे है. लेकिन आईपीएल 10 में वह पहली बार बतौर खिलाडी खेलते नज़र आएंगे. इजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी है. - आईपीएल में पहली बार अफ़ग़ानिस्तान के खिलाडी खेलते नज़र आएंगे. 18 वर्षीय राशिद खान और मो.नबी हैदराबाद सनराइजर्स की टीम से खेलते नज़र आएंगे. - इस बार आईपीएल में UAE के चिराग सुरी गुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते नज़र आएंगे. - ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नज़र आएंगे. उन्हें मुरली विजय की जगह किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी सौंपी गयी है. - आईपीएल 10 में पहली बार हेलमेट कैम का इस्तेमाल किया जायेगा. ताकि दर्शको को मैच का बेहतर नज़ारा दिखाया जा सके. इससे पहले ये तकनीक बिग बैश लीग में इस्तेमाल की जा चुकी है. - इस बार आईपीएल 10 में सभी 8 फ्रेंचाइजियों के ग्राउंड पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा. - ये पहला मौक़ा है जब आईपीएल के उद्धघाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राउडर्स नहीं खेल रहे है. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- Today RCB vs SRH : IPL 10 का पहला मुकाबला आज, विराट के बिना खेलगी बैंगलोर आईपीएल सालगिरह पर लॉन्च होगा VIVO V5 Plus 2011 के बाद इस बार मचेगी इंदौर में आईपीएल-10 की धूम, दिख रहा है अभी से उत्साह Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें