CBI जांच के बाद प्रद्युम्न हत्याकांड के 10 अनसुलझे सवाल

हरियाणा : पद्युम्न हत्यकांड में नया रुख तब आया जब CBI ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह कहा कि इस हत्या में आरोपी बस चालक का कोई हाथ नहीं है, बल्कि यह हत्या प्रद्युम्न की स्कूल में ही पढ़ने एक 11वीं कक्षा के छात्र ने की. अब इस हत्याकांड पर खुलासा करते हुए सीबीआई ने कहा की 11वीं का छात्र पीटीएम परीक्षा से बचना चाहता था इसी वजह से उसने इस बारदात को अंजाम दिया.

आरोपी छात्र की उम्र केवल 16 वर्ष है। सीबीआई अधिकारियों ने जांच के बाद यह कहा है कि, हत्या से पहले प्रद्युम्न के साथ कोई योन शोषण नहीं हुआ था। जबकि इस मामले में आरोपी बनाए गए छात्र की मां ने कहा है कि उसके पुत्र ने हत्या नहीं की है। सीबीआई गलत कार्रवाई कर रही है। उसने इस तरह का कृत्य नहीं किया है।

इससे पहले जांच के चलते स्कूल को बंद रखा गया था और रेयान स्कूल के संचालकों पर भी कार्यवाई की गयी थी. हालांकि इस मामले में पिंटू परिवार को सर्वोच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। सीबीआई द्वारा किये जाने वाले इस खुलासे सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी है. अब ऐसे में रेयान स्कूल और हरियाणा पुलिस पर सवालिया निशान लग गए हैं.

प्रद्युम्न के परिजन शुरु से ही इस मामले की जांच CBI द्वारा करने की मांग कर रहे थे. क्योकि उनका कहना था कि उन्हें मामला कुछ संदिग्ध लग रहा था और जिस तरह कुछ ही समय के अंदर हरियाणा पुलिस ने कंडेक्टर को अरेस्ट कर मामले को निपटाने का और हत्या के खुलासे का दवा किया था उससे भी कई सवाल खड़े हो रहे थे. जब इस केस में दबाब बना तो सीबीआई ने इसमें अपनी जांच की. अब CBI की जांच के बाद तो जैसे पूरा मामला एक दम से पलट गया. इस जांच के बाद हरियाणा पुलिस की जांच पर और उसके द्वारा किये गए खुलासे पर सवालिया निशान लग गए हैं. अब इस पूरे मामले ऐसे 10 सवाल हैं जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला और वह अनसुलझे ही रहे...

ये हैं वे 10 सवाल जो अभी तक नहीं सुलझ पाए...

सवाल नं 1. बस कंडक्टर ने प्रद्युम्न की हत्या करने का गुनाह क्यों कबूला था?

सवाल नं 2. क्या बस कंडक्टर को साजिश के तहत लालच दिया गया था?

सवाल नं 3. हत्याकांड की लीपापोती की साजिश में आखिर कौन-कौन शामिल था?

सवाल नं 4. क्या पुलिस या स्कूल प्रशासन ने कंडक्टर पर दबाव डाला था?

सवाल नं 5. कंडक्टर को फंसाने के लिए क्या रेयान मैनेजमेंट ने अपने रसूख का इस्तेमाल किया?

सवाल नं 6. अगर कंडक्टर को फंसाया गया तो उसे हथियार की सटीक जानकारी कैसे मिली?

सवाल नं 7. क्या सिर्फ पीटीएम और परीक्षा टालने के लिए कोई छात्र मर्डर कर सकता है?

सवाल नं 8. आरोपी छात्र के कपड़ों पर खून के दाग क्यों नहीं मिले?

सवाल नं 9. आरोपी सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के वॉशरूम में क्यों गया था?

सवाल नं 10. अगर कंडक्टर को वॉशरूम में जाते देखा गया तो आरोपी छात्र को क्यों नहीं देखा गया?

इस पर CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि - इस सम्बन्ध में सीबीआई को कई वैज्ञानिक सबूत हाथ लगे हैं. और जो CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगे उसमे आरोपी भी दिखा और वह इस फुटेज में चाकू ले जाते देखा गया.

रेयान समूह के ट्रस्टियों की ज़मानत पर फैसला दस दिन में लें - SC

प्रद्युम्न मर्डर केस: पीटीएम और परीक्षा से बचना चाहता था आरोपी

20 सितम्बर को अगवा वाहन चालक का शव त्रिपुरा में मिला

 

Related News