ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने हाल ही में रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप करते हुए अपने यूज़र्स को 100GB एडिशनल 4जी डाटा देने का एलान किया है. यह डाटा असूस ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप करते हुए ‘Additional Data Offer’ के तहत पेश किया है, जिसमे 16 जून, 2017 या उसके बाद भारत में खरीदे जाने वाले असुस स्मार्टफोन पर यह ऑफर दिया जायेगा. जिसमे अगर आप के पास इस समय का स्मार्टफोन ख़रीदा हुआ है या आप अब स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो इसका लाभ ले सकते हो. असूस के द्वारा लाया गया यह ऑफर 309 रुपए या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर मिलेगा , जिसमे 31 मार्च 2018 तक 10 रिचार्ज की लिमिट होगी. इसमें असूस और जियो ने अपने डिवाइस को तीन ग्रुप में बांटा है. इसकी अधिक जानकारी आप असूस की साइट पर जाकर ले सकते हो. Group 1’ में असुस Zenfone Selfie, Zenfone Max, Zenfone Live, Zenfone Go 4.5 LTE, Zenfone Go 5.0 LTE और Zenfone Go 5.5 LTE स्मार्टफोन व Group 2’ में असुस Zenfone 2, Zenfone 2 Laser, Zenfone 2 Laser 5.5, Zenfone 3S Max, Zenfone 3 Laser, Zenfone 3 Max 5.2 और Zenfone 3 Max 5.5 डिवाइस यूजर्स को असुस की ओर से 5जीबी 4जी डाटा हर रिचार्ज पर दिया जायेगा. Group 3’ में Zenfone Zoom, Zenfone 3 Deluxe, Zenfone 3 Ultra, Zenfone 3 5.2 और Zenfone 3 5.5 स्मार्टफोन पर अधिकतम 10 जीबी इंटरनेट डाटा प्रति रिचार्ज पर अतिरिक्त दिया जायेगा. Apple 2018 की कर रहा तैयारी, लांच करेगा OLED डिस्प्ले के साथ तीन नए iPhone सैमसंग के इस स्मार्टफोन में है दोनों ओर 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर SAMSUNG के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती Xiaomi लेकर आने वाली है नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ दिए जायेगे यह दमदार फीचर्स NUBIA N2 स्मार्टफोन में दिए गए है यह शानदार स्पेसिफिकेशन