यरूशलम: इजराइल ने बुधवार-गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे। इसके साथ ही बेरूत के अन्य हिस्सों और बेक्का घाटी में भी हमलावर गतिविधियाँ हुईं, जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए। दो दिनों तक हुए इन हमलों में कुल 100 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिनमे हिजबुल्लाह आतंकियों के अलावा आम लोग भी शामिल हैं। हालाँकि, इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हमले से पहले एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों को खाली करने का निर्देश दिया था। IDF ने इस हमले के दौरान हिजबुल्ला के कमांड सेंटर और हथियार डिपो को निशाना बनाने का दावा किया है। इससे पहले, मंगलवार रात को इजराइल ने लेबनान के बारजा शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 30 लोग मारे गए थे। इस हमले में IDF ने कोई चेतावनी नहीं दी थी। वहीं, गाजा में भी इजराइली सेना ने बेइत लाहिया तक अपनी पहुँच बना ली है। पहले इजराइल ने यहाँ बमबारी की थी, लेकिन अब इस क्षेत्र में हमास के आतंकियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली है। इजराइली हमलों से पिछले एक साल में लेबनान में 3,000 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश मौतें पिछले 6 हफ्तों से जारी इजराइल-लेबनान संघर्ष में हुईं। इस संघर्ष के कारण 10 लाख से ज्यादा लेबनानी नागरिक अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। अधिकांश लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, लेकिन अब इन शिविरों में भी जगह नहीं बची है, और लोग समुद्र के किनारे टेंट लगाकर अस्थायी रूप से रह रहे हैं। इस बीच, हिजबुल्लाह के प्रमुख नईम कासिम ने इजराइल के साथ सीजफायर के लिए बातचीत की इच्छा जताई है, लेकिन इसके लिए उसने पहले इजराइली हमलों को रोकने की शर्त रखी है। इजराइल ने हाल ही में कासिम को चेतावनी दी थी कि यदि वह हिजबुल्लाह के पुराने नेताओं की तरह कार्य करेगा, तो उसे भी उसी प्रकार का परिणाम भुगतना होगा। कासिम 5 अक्टूबर को बेरूत छोड़कर ईरान भाग गया था। इजराइल का कहना है कि लेबनान में शांति तभी संभव है जब हिजबुल्लाह की सैन्य ताकत को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाए। इस अभियान में इजराइल ने अब तक हिजबुल्लाह के शीर्ष 8 नेताओं में से 5 को खत्म कर दिया है। हिजबुल्लाह के नए प्रमुख के रूप में कासिम के अलावा हाशिम सैफिद्दीन का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन इजराइली हमले में सैफिद्दीन भी मारा गया। 'राहुल गांधी फुस्सी बम है और उनमें दम नहीं हैं', झारखंड में बोले मोहन यादव जमीन विवाद में घिरे महाराष्ट्र BJP चीफ बावनकुले, शिकायत पर लोकायुक्त ने लिया संज्ञान चुनाव से पहले आयकर-विभाग का एक्शन! CM सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी के घर मारा छापा