मेडिकल और इंजीनियरिंग में 100 फीसदी स्कालरशिप पाने का मौका, जाने

स्कॉलरशिप के तथ्य - इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले सभी आवेदकों को स्कॉलरशिप मिलेगी। - 90 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने पर इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में क्रमश: चार और पांच वर्ष, 86 से 89 फीसदी अंक लाने पर तीन-तीन साल, 81 से 85 फीसदी अंक लाने पर क्रमश: डेढ़ साल व दो साल, 76 से 80 फीसदी अंक लाने पर क्रमश: एक सेमेस्टर और एक वर्ष के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। - 71 से 75 फीसदी अंक लाने वाले आवेदकों को वजीफा दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें तीन महीने तक 6,000 रुपये मिलेंगे। - 55 से 70 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप, टैबलेट, किंडल जैसे पुरस्कार भी बांटे जाएंगे।

योग्यता - आवेदक 2020 में 12वीं पास करने वाला हो। - 2014 के बाद 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। - उनके शिक्षण संस्थान की मान्यता हो। - आवेदक 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल कोर्स (एमबीबीएस या बीडीएस) करने की इच्छा रखता हो व उसी दिशा में पढ़ाई करना चाहता हो।

प्रारूप - यह राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति प्रवेश  परीक्षा है। - परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। - इसमें वस्तुनिष्ठ यानी कुछ ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, जिनके जवाब अभ्यर्थी को कुल 90 मिनट में देने होंगे। - गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे। - परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है, तभी स्कॉलरशिप दी जा सकेगी।

ऐसे करें आवेदन - आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। - आवेदन शुल्क के रूप में परीक्षार्थी को 1,150 रुपये फॉर्म के साथजमा करने होंगे। - आवेदन फॉर्म भरते समय स्कैन की हुई अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर भी अपलोड करें। - स्कॉलरशिप तभी दी जाएगी, जब संबंधित कॉलेज आवेदक को सत्यापित कर देगा। इसलिए अपने सभी डॉक्यूमेंट्स सावधानी से रखें और फॉर्म को समय पर जमा कर दें।

वेबसाइट: www.aiysee.com अंतिम तिथि- 30 अक्तूबर, 2019

सॉफ्टवेयर डेवलपर के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

प्रोजेक्ट मैनेजर,अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ये है लास्ट डेट

पार्ट टाइम कोच/ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी, मिलेगा आकर्षक वेतन

Related News