OMG ! 101 साल में मां बनी यह महिला

कहते है कि मां बनने का अहसास हर औरत के लिए बेहद ख़ास होता है हालांकि उम्र के एक पड़ाव पर आ महिलाओं के अंदर प्रजनन करने की क्षमता कम हो जाती है और बच्चा पैदा करना मुश्लिक हो जाता है. लेकिन इटली की रहने वाली एक महिला ने इन सारे दावों को झूठा करार देते हुए 101 साल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. दुनिया और साइंस को चौकाने वाली इस महिला ने अपनी 17वीं औलाद को जन्म दिया है. 101 वर्षीय इस इटालियन महिला ने 9 पौंड के बच्चे को जन्म दिया है.

खबरों के मुताबिक़, उम्र का शतक पूरा कर चुकी 'अनातोलिया' नामक महिला के शरीर में अंडाशय प्रत्यारोपण किया गया था. जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था क्योकि, यूरोपियन कंट्री में अंडाशय प्रत्यारोपण को अवैध माना जाता है. अपने 17 वें बच्चे के जन्म पर अनातोलिया ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए बच्चे का नाम फ्रांसिस्को रखा है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि, "16 बच्चों को जन्म देने के बाद, 48 साल की उम्र में खुद को 'डिंबग्रंथि कैंसर' की वजह से बेकार और दण्डित महसूस करने लगती थी. लेकिन एक बार से मां बनने के बाद मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ."

इस पत्थर से निकलता है खून और मांस

Birthday Special : नयी नयी मम्मी बनी सोहा अली खान मना रही हैं आज अपना जन्मदिन, देखिये खास तस्वीरें

कुछ ऐसा ही होता है Weekdays Vs Weekend, आपके साथ भी होता होगा ऐसा ही

Related News