राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मंगलवार को 102 नये केस आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक का आंकड़ा 3,20,557 हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 102 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक कुल आंकड़ा 3,20,557 हो चुका, जिसमें 1340 रोगी उपचाराधीन है. नए केसों में जयपुर में 19, जोधपुर-कोटा-उदयपुर में 14-14, राजसमंद में 13, अजमेर-बाड़मेर में 6-6, बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ में 4-4 नये संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 66 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,16,430 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2787 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 306, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120,उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है. बता दें कोविड मामलों के बीच देश में तीसरे चरण का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और सभी सीएम ने भी टीका लगाया है. साथ ही राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी कोविड का टीका लगवाया था. अजय देवगन की गाड़ी रोककर व्यक्ति ने कहा- किसान इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन आप... मुंबई की तरह ही इस राज्य की पावर सप्लाई रोकना चाहते थे चीनी हैकर्स, नाकाम हुआ मिशन क्या पीएम मोदी की बंगाल रैली में शामिल होंगे सौरव गांगुली ? भाजपा ने दिया स्पष्टीकरण