10वीं कक्षा पास व्यक्ति भी कर सकते हैं आवेदन 18000 पदों पर होगीं भर्तियां

बहुत से लोग कम योग्य्ता की वजह से बहुत सी जॉब सम्बन्धी परीक्षाओं में नहीं बैठ पाते और उनके सामने से यह सुनहरा अवसर निकल जाता हैं और उन्हें बहुत पश्चाताप होता हैं पर आज उन्हें बहुत ही अच्छा मौंका मिला हैं जिसमें वे अपनी भागीदारी अदा कर पा सकते हैं एक अच्छी जॉब .

ऐसे स्टूडेंट्स जो 10वीं और 12वीं पास कर चुके हैं, उनके लिए 18 हजार से ज्यादा वैकेंसी आई हैं .हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP), झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन, मेघालय पुलिस, यूपी पुलिस, गुजरात पोस्ट ऑफिस, राजस्थान पुलिस, वेस्ट बंगाल पुलिस जैसे कई राज्यों के लिए भर्तियां होंगी . हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में निकली हैं 6000 से ज्यादा वैकेंसी... कुल वैकेंसी : 6672  कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर : 3336 जूनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर : 3336 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं, 12वीं, B.A., M.A., B.Sc. एज : 18 से 42 साल सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम टाइप : ऑब्जेक्टिव  समय : 2 घंटे कुछ इस तरह से करें अप्लाई : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की वेबसाइट www.hsspp.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं 

Related News