छत्तीसगढ़ : सुकमा में नक्सली हमला, 11 CRPF के जवान शहीद

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में होली के पहले ही खूंखार नक्सलियों ने अपने अपने गन्दे मनसूबे में कामयाब होते हुए एक खतरनाक नक्सली हमले को अंजाम दिया है जिसमे 11 CRPF के जवान शहीद हो गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता  चला है की भेज्जी के कोत्ताचेरु के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने शनिवार सुबह नौ बजे 219 बटालियन पर जोरदार हमला बोला.

इस हमले में बटालियन के 11 जवान शहीद हो गए हैं. पांच शहीद जवानों के शवो को भेज्जी थाने लाया जा चुका है. लंबे समय के बाद नक्सलियों ने फोर्स को भीषण नुकसान पहुंचाया है. सुकमा के इंजरम- भेज्जी इलाके में ये बटालियन सड़क सुरक्षा के काम के लिए तैनात थी. सुबह पार्टी रोड ओपनिंग के लिए रवाना हुई थी.

जवानों के हथियार व रेडियो सेट भी लूट लिए इस बीच घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले ही राउंड की फायरिंग में 12 जवान नक्सलियों के रेंज में आ गए. इनमें से 11  मौके पर ही शहीद हो गए.  

Related News