कोच अटेंडेंट के पास मिले 11 लाख के नये नोट

नई दिल्ली : आरपीएफ के जवानों ने एक ऐसे व्यक्ति को रेलवे स्टेशन पर पकड़ा है, जो अपने साथ बैग में 11 लाख रूपये से अधिक के नये नोट लेकर आया हुआ था। बताया गया है कि जिस व्यक्ति को पकड़ा गया, वह दुरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच का अटेंडेंट है।

बताया गया है कि एसी कोच में ड्यूटी करने वाले शंभू सिंह को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से दो लोगों ने रूपयों से भरा बैग दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रूपयों से भरे हुये बैग  उसे किसी व्यापारी को सौंपना था। बताया गया है कि स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले किसी जवान को शंभू पर शक हो गया था, इसलिये उसने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर उसकी तलाशी ली थी।

आरपीएफ ने आरोपी के पास से मोबाइल चार्जर से भरा हुआ एक बैग भी पकड़ा है। फिलहाल आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है जबकि पूछताछ भी की जा रही है। बताया गया है कि शंभूसिंह के बैग में नये पांच सौ और दो हजार रूपये के नोट थे। जानकारी के अनुसार बैग करोलबाग के मोबाइल कारोबारी तक पहुंचाना था और इसके लिये शंभू को महज सौ रूपये दिये गये थे।

पुलिस की नजर से नहीं बच सके 3 करोड़ के नोट

बदलाव की तरफ बढ़ रहा है रेलवे-मोदी

Related News