नई दिल्ली: कोरोना वायरस 20 मार्च की रात 1 बजे तक पूरी दुनिया में 11 हजार 169 लोगों को हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुका है। कोरोना का सबसे अधिक कहर इटली पर बरपा है, जहां एक ही दिन में 627 लोगों की जान गई है। भारत में कोरोना से अभी तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि लगभग 285 लोग संक्रमित हैं। विश्व में कोरोना:- - इटली में कोरोना वायरस के चलते एक ही दिन में 627 लोगों की मौत - इटली में जानलेवा कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार 32 पर पहुंचा - फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 78 लोगों की मौत, मरने वालों की तादाद 450 पर पहुंची - अमेरिका में अब तक कोरोना से 230 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 18000 - वुहान में पहली बार (शुक्रवार को) कोरोना वायरस का एक भी नया मरीज नहीं मिला, दुनिया के लिए एक नई उम्मीद भारत में कोरोना:- - मध्यप्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला दर्ज किया गया, जबलपुर में 4 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि - यूपी सरकार ने बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की शिरकत वाली सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए - राजस्थान में अब तक 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई - महाराष्ट में पुणे-नागपुर समेत चार शहर पूरी तरह लॉकडाउन - भारत में अभी तक कुल 285 लोग संक्रमित, चार की मौत प्लास्टिक पर 72 और स्टील पर 48 घंटे जीवित रह सकता है कोरोना, शोध में हुआ खुलासा पाक में सबसे बड़े मीडिया ग्रुप के संपादक को जेल, 53 देशों ने इमरान सरकार के फैसले पर जताया विरोध कोरोना के कहर से घुटनों पर आया पाकिस्तान, इमरान खान ने लोगों से की ये अपील