क्या आप जानते हैं ट्रैन में बजाए जाने वाले अलग-अलग हॉर्न्स का मतलब

आप सभी लोगों ने कभी ना कभी ट्रैन का सफर तो किया ही होगा. तरीन का सफर बहुत से लोगों को बहुत अच्छा लगता है तो बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हे ट्रैन के सफर से सख्त नफरत है. ऐसे में अगर आप सभी ट्रैन में बैठे हैं तो आप सभी ने ट्रैन के द्वारा बजाए जाने वाले हॉर्न्स को भी सुना ही होगा. हाँ, वहीं 11 हॉर्न जो ट्रैन बजाती है. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि 11 हॉर्न..? जी दरअसल हर बार ट्रैन अलग-अलग हॉर्न्स बजाती है जिनपर अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आप उलझन में पड़ गए होंगे कि हर बार ट्रैन अलग-अलग हॉर्न क्यों बजाती है. अब ऐसे में अगर आप उन हॉर्न्स का मतलब नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं उनमे से 7 हॉर्न्स का मतलब.

सगे भाई बहन नहीं जा सकते इस मीनार में

वन शार्ट हॉर्न - इस हॉर्न का मतलब होता है ट्रैन यार्ड में सफाई और धुलाई के लिए जा रही है.

टू शार्ट हॉर्न - यह हॉर्न तब बजाया जाता है जब ट्रैन को निकलने का सिग्नल चाहिए होता है.

तो क्या बच्चियों के बिकिनी और अंडरवियर में रैम्प वाक करने से बढ़ जाएगा बाल शोषण..?

 

थ्री स्मॉलर हॉर्न - यह हॉर्न ट्रैन में तब बजाया जाता है जब ट्रैन अपना संतुलन खो चुकी होती है और उसे वैक्यूम ब्रेक की जरूरत होती है.

फोर स्मॉलर हॉर्न - यह हॉर्न तब बजाया जाता है जब किसी तकनिकी खराबी की वजह से ट्रैन आगे नहीं बढ़ पाती.

 

वन लॉन्ग हॉर्न और वन शार्ट हॉर्न - ट्रैन का इंजन चालू करने से पहले सिग्नल देने के लिए यह हॉर्न बजाया जाता है.

लगातार बजाया जाने वाल हॉर्न - यह हॉर्न यात्रियों को सतर्क करने के लिए बजाया जाता है कि अब ट्रैन कही नहीं रुकेगी.

देख भाई देख

9 घंटे के भारी ऑपरेशन को लड़की ने इस तरह किया हल्का

भाभी से बोला देवर, 'अकड़ो ना पकड़ो'

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये सांप, क्या आपने देखा ?

Related News