आज से ठीक 11 साल पहले हुआ था ऐसा, जब पूरा देश रोया था

नई दिल्ली: कल (10 जुलाई) बाबा भोलेनाथ के भक्तो पर आतंकी हमला हुआ था. बाबा अमरनाथ की इस यात्रा में तक़रीबन 7 भक्तो की मौत हो चुकी है, जिसमे कई भक्त गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है 

इसी के साथ आपको यह भी बता दे आतंकी हमले की यह वारदात कोई पहली बार नहीं हुई है. आतंकियों ने इससे 2006 में आज ही के दिन (11 जुलाई)  मुंबई की लोकल ट्रैन को अपना शिकार बनाया था. उस बम धमाके ने पूरे  देश को झंझोर कर रख दिया था. वह धमाका शाम 6:24 से 6:35 के बीच 11 मिनट के अंदर लगातार 7 बार हुआ था.

इस बम धमाके में 209 लोगो की मौत हुई थी और 700 लोग घायल हो गए थे, इन विस्फोटों का इस्तेमाल प्रेशर कुकर में रखकर किया गया था. वह धमाका माटंगा रोड, माहिम, बांद्रा, खार रोड, जोगेश्वरी, भयंदर और बोरिवली में हुआ था, साथ ही आपको यह भी बता दे कि उस हमले में 12 आतंकियों में से ज़्यादातर पाकिस्तानी थे, उन्होंने भारत-नेपाल और भारत-बांग्लादेश की सीमाओं के माध्यम से भारत में प्रवेश किया था. वही 30 सितंबर 2015 को MCOCA कोर्ट ने 5 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई,  और सात को life imprisonment दिया गया.

2016 के प्रतियोगी में आए थे स्पोर्ट के यह प्रश्न

11 जुलाई का इतिहास

2017 में घटी घटनाओ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Related News