धमतरी में मिले 12 हिरणों के शव, यूरिया खाने से हुई मौत

धमतरी : जिले की केरेगांव रेंज के मोहलई गांव में शनिवार सुबह 12 हिरणों के शव मिले। यह गांव के बाहर बनी मुरुम खदान में एक गड्ढे के पास पड़े थे। गड्‌ढे में पानी भरा था इसमें यूरिया मिला दिया गया था, जिसे पीने से हिरणों की मौत हुई। डॉग स्क्वाड की मदद से 9 घंटे में आरोपी दबोच लिया गया। मृत हिरण 3 साल तक के हैं। वन विभाग के मुताबिक जंगल में हिरणों के झुंड हैं। 

बंगाल में फिर भिड़े भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता, चार की मौत

इस तरह हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक पानी पीने के लिए ये किसी झुंड से अलग हुए। लेकिन पानी पीते ही उनकी मौत हो गई। हिरणों के मुंह से खून गिर रहा था। शनिवार सुबह 6 बजे मुरुम खदान के पास ग्रामीणों ने मृत हिरण देखे और इसकी सूचना वन विभाग को दी। रेंज ऑफिसर आरके साहू मय टीम के मौके पर पहुंचे। इसी दौरान रायपुर सीसीएसएफ व धमतरी डीएफओ भी मौके पर गए। 

मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में अब भी जारी है गर्मी का कहर

पेट में पाया गया यूरिया 

इसी के साथ पंचनामा बना हिरणों के शव टैक्टर-ट्राली में भरकर पीएम के लिए भेजे गए। पीएम रिपोर्ट में हिरणों के पेट में यूरिया होने की बात सामने आई। इसके बाद वन अमले की शिकार की आशंका यकीन में बदल गई। शिकारी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। शाम 4 बजे बिलासपुर अचानकमार से डॉग स्क्वाड आया। 2 स्नीफर डॉग घटना स्थल पर ले जाए गए। डॉग ने भीड़ में मौजूद रिखीराम पिता देवीसिंग मंडावी पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में दस्तक दे सकता है मानसून

ममता के किले में एक और छेद, 17 टीएमसी पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन

कोरबा में आकाश से बरसी मौत की बिजली, कई मरे

Related News