अजगर और सांप के नाम से ही लोग भाग जाते हैं. ऐसे में आपके आस पास बड़े बड़े सांप या अजगर निकल जाए तो आपके भी होश उड़ जाते हैं. सांप, अजगर घर से निकलने की खबर कई बार सामने आती है. ऐसे ही एक और खबर आयी है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे. एक घर से इतना बड़ा अजगर निकला है जिसे देखकर सभी दहशत में आ गए. दरअसल, किन्तु उड़ीसा के रायगढ़ के सेशाखल क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप से एक 12 फीट लंबा कोबरा प्राप्त हुआ है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. जिससे यहां दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. इसके बाद में विशेषज्ञों की सहायता से उसे पकड़ा जा सका. इस बड़े से अजगर की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर एक पल को आप भी हैरान रह जायेंगे. यहां कोबरा देखे जाने के पश्चात लोगों ने वन विभाग को इसके बारे में बताया, तत्पश्चात सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ वहां पहुंचे. उन्होंने कोबरा को कड़ी मेहनत के पश्चात वहां से पकड़ा और वापस गुमा के जंगल में इसे छोड़ दिया गया. मीडिया ने इसकी कुछ फोटोज जारी की हैं, जो रोंगटे खड़ी कर देने वाली हैं. इसका वजन लगभग 30 किलोग्राम था. यहां देखें उसके तस्वीरें. बस की छत पर बैठे थे करीब दर्जनों छात्र, अचानक लगा ब्रेक और... पैसे देता है ये पेड़, अनोखी है इसकी सच्चाई यहां गैस, पानी की बॉटल से भी ज्यादा सस्ती होती है, जाने अन्य तथ्य