13 नवम्बर और ईडन गार्डन्स दोनों ही है रोहित के लिए खास

16 नवम्बर से भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. इस मैच के लिए श्रीलंकाई टीम अभी से प्रैक्टिस करने में जुट गई है. दोनों ही टीम कोलकाता पहुंच गई है. टीम इंडिया के हिटमैन 'रोहित शर्मा' के लिए 13 नवम्बर का दिन और कोलकाता का ईडन गार्डन दोनों ही बहुत खास होने वाला है. दरअसल 13 नवंबर 2014 के दिन ही रोहित शर्मा ने कोलकाता के ही ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ एक नया इतिहास रचा था. इस वन डे मैच में रोहित ने 264 रनो की पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. रोहित के इस रिकॉर्ड को आजतक भी कोई नहीं तोड़ पाया है.

रोहित शर्मा ने 264 रनो की पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के 200 रन और सहवाग के 219 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था. रोहित की अनोखी पारी क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गई. श्रीलंका के खिलाफ 264 रनो का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित ने इस मैच में दो सेंचुरी लगाई थी. रोहित दो सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी है. इससे पहले भी साल 2013 में रोहित दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके है. ये सेंचुरी रोहित ने नवम्बर में लगाई थी. 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम रोहित ने चौके से ज्यादा छक्के लगाए थे. इस पारी में 12 चौके और 16 छक्‍के शामिल थे.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

आडवाणी ने एक और विश्व खिताब किया अपने नाम

अंडर-19 एशिया कप में नेपाल ने भारत को 19 रन से हराया

लिएंडर पेस-पूरव राजा की जोड़ी ने जीता पहला खिताब

 

Related News