त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर रविवार को वोट डाले जा रहे हैं. ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 13 फीसदी मतदान हो चूका था. मुख्यमंत्री माणिक सरकार और बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने भी वोट डाला. त्रिपुरा से लाइव खबरें- 3,214 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा दक्षिणी त्रिपुरा में कई ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं. अगरतला के बिजय कुमारी स्कूल और हरि गंगा स्कूल में ईवीएम नहीं चल रही है. भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सत्तारूढ़ वाम दल के सामने प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर रही है. वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है. राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. एक विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा. चुनाव में राजनीतिक दलों की निगाहें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित 20 सीटों पर हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट का जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचने की अपील की है. फ़िलहाल राज्य में शांति पूर्ण मतदान हो रहा है और कही से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. चुनाव के नतीजे तीन मार्च 2018 को घोषित होंगे . त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: मतदान प्रारंभ त्रिपुरा में धनपुर सीट बनी सबकी निगाहों का केंद्र राहुल ने पीएम मोदी पर वादे करके भूलने का आरोप लगाया