14 केस के अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखण्ड: लापुंग के शिक्षक नारायण उरांव और झाविमो नेता प्रणव सिंह की हत्या करने वाले अपराधी भोला मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस अपराधी पर लापुंंग थाने में 12 और कर्रा थाने में दो केस दर्ज हैं.

अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी इलाके के एसपी राजकुमार लकड़ा ने बेड़ो थाना में हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. एसपी ने बताया कि लापुंग थाना प्रभारी रामवतार को सूचना मिली थी कि डाड़ी गांव के भंडार टोली के समीप पांच-छह अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस भंडार टोली पहुंची, तो पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. लेकिन जवानों ने एक अपराधी भोला मुंडा को पकड़ लिया, हालाँकि बाकी अन्य लोग भागने में सफल रहे.

बता दे पुलिस ने छानबीन के दौरान घटना स्थल से एक .315 बोर की राइफल, एक 7.22 एमएम की पिस्टल, 7.62 बोर की 12 गोली, 3.15 बोर की दो गोली, दो मोबाइल व सात सिम बरामद की. एसपी लकड़ा ने बताया कि मुरूप ग्राम निवासी भोला मुंडा सम्राट गिरोह के सोनू पंडित के लिए काम करता है. छापेमारी में थाना प्रभारी, सअनि शनि सुकरा टोप्पो व सशस्त्र बल शामिल थे.

गर्लफ्रेंड को टच करने पर युवक को मिली मौत की सजा

चलती ट्रेन में गैंगरेप का शिकार हुई महिला

गेम खेलकर ट्रैन के सामने कूदा बच्चा

Related News