पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान से 14 की मौत

यूपी : जैसे कि पहले ही आशंका जताई गई थी कि आंधी -तूफान से जान -माल की हानि होगी, वही सच हो गई.आंधी-तूफान ने आखिर पश्चिमी यूपी में कहर बरपा ही दिया. आंधी और बारिश से 14 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. राहत आयुक्त संजय कुमार ने सभी डीएम को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार एत्मादपुर में मकान गिरने से दो लोग मारे गए, जबकि खंदौली क्षेत्र में तीन बच्चे घायल हो गए. इटावा में 4 और मथुरा में तीन लोगों की मौत हुई और दस लोग घायल हो गए. उधर कानपुर देहात व शहर में एक-एक, हाथरस, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में भी एक-एक की मौत होने की खबर है. सीतापुर में भी घर की दीवार गिरने से दो बच्चे घायल हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि आगरा में आंधी की रफ़्तार 68 किमी प्रति घंटे रही, वहीं राजधानी लखनऊ में भी रात 10 बजे के करीब 26 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से हवाएं चलीं ,लेकिन कोई जान -माल की हानि नहीं हुई .स्मरण रहे कि गत 2 मई को आए आंधी-तूफान में उत्तर प्रदेश में 73 लोगों की मौत हो गई थी , इनमें से सिर्फ आगरा मंडल के 43 लोग शामिल थे.

यह भी देखें

यूपी: बीजेपी नेता की सरे-आम गोली मारकर हत्या

बीजेपी MLA के बेटे पर रेप का आरोप

 

Related News