पेशावर। पाकिस्तान में एक वाहन सड़क से फिसल कर एक गहरे खड्ड में गिर गया। इस हादसे में करीब 14 लोग मारे गए। हालांकि कुछ लोग घायल हो गए हैं घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। यह दुर्घटना खैबर पख्तुनख्वा राज्य में हुई है। दरअसल खैबर पख्तुनख्वा राज्य जो कि उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आता है इसके अपर दिर जिले के लावारी टाॅप के पास यह वाहन सड़क से फिसल गया। अधिकारियों का कहना है कि यहां के पर्वतीय क्षेत्र में संकरे मोड़ हैं ऐसे में वाहन चालक अपना नियंत्रण नहीं रख पाते हैं हालांकि घायलों को राहत दिए जाने का प्रबंध किया जा रहा है। जो लोग मारे गए हैं उनके शवों को परिजन को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। हादसे को लेकर लोग परिजन की जानकारी लेने के लिए चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मॉडल सोनिका चौहान की कार हादसे में हुई मौत कार दुर्घटना में मॉडल सोनिका चौहान की मौत, अभिनेता घायल कार -बाइक की टक्कर में दो मरे, एक गंभीर घायल