नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार 150 इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक बेड़े में शामिल करने जा रही है। इन इलेक्ट्रिक बसों को सीएम अरविंद केजरीवाल आज IP डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सड़कों पर उतरने के लिए तैयार इन इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन दिल्ली के लोग निःशुल्क सफर कर सकेंगे और इस दौरान यात्रियों को iPad जीतने का भी मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि जीरो स्मोक, जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में CCTV कैमरे, GPS, 10 पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों का ध्यान रखते हुए खास रैंप लगे हुए हैं। इन 150 बसों के रख-रखाव के लिए मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो बनाए गए हैं। दिल्ली परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में 150 और ई-बसें सड़क पर उतारने का प्लान है। इस रूट पर होगा बसों का परिचालन:- जानकारी के अनुसार, इन इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन दिल्ली के मुख्य रूट- रिंग रोड पर तीवर मुद्रिका, रूट नं। 502 मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच किया जाएगा। ये बसें रूट नंबर ई-44 आईपी डिपो से कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट पर भी होगा। 26 मई तक इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई किराया नहीं चुकाना होगा। Koo App दिल्ली की सड़कों पर आज से रफ्तार भरेंगी 150 नई इलेक्ट्रिक बसें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे इन बसों का शुभारंभ। 24 से 26 मई तक इन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे लोग। #Delhi #DelhiGovt #EV #E_Bus #FreeTravel #iRideEbus #SwitchDelhi #Delhigram #Transport View attached media content - Delhi Government (@DelhiGovDigital) 24 May 2022 'हां, औरंगज़ेब ने काशी और मथुरा के मंदिर तोड़े थे...', क्या ज्ञानवापी केस में काम आएगा इरफ़ान हबीब का बयान ? महज 2 हफ़्तों में 12 देशों में फ़ैल गया मंकीपॉक्स, जानिए इस बीमारी से जुड़े हर सवाल का जवाब क़ुतुब मीनार में अब नहीं पढ़ सकेंगे नमाज़, सरकार बोली -ASI इसकी इजाजत नहीं देती