155 घंटे मौत से लड़कर जिंदा था यह जवान, अब पर्दे पर उतरेगी सच्ची कहानी

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि वॉर फिल्म्स अक्सर एक्शन ड्रामा से ही भरपूर रहती हैं, जिसमे हमें वीरता, साहस और देशभक्ति के अलग-लग रंग देखने को मिलते हैं. लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कहानी अलग है और यह फिल्म एक सैनिक के बारे में एक मानवीय नाटक बताई जा रही है, जो अपने देश की ही नहीं, बल्कि अपने साथी सैनिक की भी बात रखता है, चाहे उसके कारण उसका मिशन और अधिक असंभव ही क्यों ना बन जाए.

बता दें कि आगामी प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट की घोषणा करने के बाद, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित), सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी एक और कहानी की घोषणा करने में गर्व महसूस हुआ है, जिसे बताने की जरूरत ही नहीं है. इस फिल्म का टाइटल ‘155 Hours’ है, जो कि 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी. 

155 Hours की कहानी कैप्टन करम सिंह विर्क और हवलदार बलदेव सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है और जिसमे आप उनकी देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सहस को बखूबी देख सकेंगे. इसमें बताया जाएगा कि कैसे एक सेना नेता होने के नाते अपनी खुद की टीम का ख्याल रखता है. बता दें कि बलदेव सिंह बिना किसी भोजन या पानी के 155 घंटे मौत से लड़कर जिंदा थे. इसे पर फिल्म का टाइटल भी आधारित हैं. 

शोभा डे को पसंद नहीं आई एन्डगेम, लोगों ने कर दिए ऐसे कमेंट्स

इतनी आलसी है यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- एक ड्रेस को पहनती हूँ कई बार

इस दिग्गज अभिनेत्री के निधन की ख़बर, परिवार ने कहा कुछ ऐसा !

YouTube पर मचा तहलका, बॉलीवुड गाने पर इस विदेशी लड़की ने जमकर किया डांस

Related News