आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत पंचांग देखकर करते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का पंचांग. हर दिन सुबह के समय पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ शुभ तथा अशुभ मुहूर्त के विचार के बाद ही हम जान पाते हैं कि आज शुभ कार्य करें या मत करें. नक्षत्र का महत्व बहुत ज्यादा है. कहा जाता है चंद्रमा का गोचर सबसे महत्वपूर्ण है और राशि का निर्धारण चंद्रमा से ही होती है. इसी के साथ अभिजीत मुहूर्त सबसे अच्छा है और राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते. आज का पंचांग- वार-बुधवार पक्ष-कृष्ण तिथि- चतुर्थी 06:14 pm तक फिर पंचमी नक्षत्र-अश्वनी 06:46 am तक फिर भरणी करण-बालव 06:14 pm तक फिर कौलव सूर्योदय-06:10 am सूर्यास्त-06:22 pm सूर्य राशि-सिंह चंद्र राशि-मेष शुभ मुहूर्त- अभिजीत- आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है. विजय मुहूर्त- 02:17 pm से 03:05 pm तक अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक यहाँ जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त यहाँ जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल