IPL के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सिलसिला बेंगलुरु में जारी हैं. इस बार IPL में कई बड़े फेर बदल देखने को मिल रहे हैं. वर्षों से एक ही टीम के लिए खेलने वाले क्रिकेटर एक झटके में इधर से उधर हो गए हैं. कल पहले दिन की नीलामी प्रक्रिया में जहां विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स ने अपनी कीमत से सभी को चौंकाया. तो वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में लोकेश राहुल और मनीष पांडे सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे. स्टोक्स को राजस्थान ने 12.5 करोड़ रु में खरीदा. वहीं, राहुल को पंजाब और मनीष को हैदराबाद ने 11-11 करोड़ रु में खरीदा. आज दूसरे दिन की नीलामी प्रक्रिया बेंगलुरु में जारी हैं. इस सीजन में अभी तक जयदेव उनादकट सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. उन्हें राजस्थान ने 11.5 करोड़ रु में खरीदा है. इस तरह वे राहुल और मनीष को पछाड़ कर इस सीजन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. जयदेव के साथ ही वाशिंगटन सुन्दर ने भी अपनी कीमत को बखूबी दर्शाया. 18 साल के वाशिंगटन सुन्दर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन करोड़ बीस लाख रुपये में खरीदा हैं. आपको बता दे कि, यह युवा भारतीय खिलाड़ी भारत के लिए गत दिसंबर में श्री लंका के खिलाफ अपने अन्तराष्ट्री करियर की शुरुआत कर चुका हैं. जानिए, सुन्दर से जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें. - वाशिंगटन सुन्दर केवल एक ही कान से सुन पाते हैं. - सुंदर का नाम उनके पिता ने अपने गुरु के नाम पर रखा था. - वे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. - IPL के पिछले सीजन में सबसे कम उम्र में 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से भी सुन्दर को नवाजा जा चुका हैं. आईपीएल 2018: 16 साल का खिलाड़ी, कीमत 4 करोड़ आईपीएल 2018: सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी, कीमत 11.5 करोड़ आईपीएल 2018 : अनकैप्ड खिलाड़ी पर लगी चौंकाने वाली बोली न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.