चंडीगढ़: हरियाणा में गुरुवार को कोरोना संबक्रंण से 19 और लोगों की मृत्यु हो गई हैं, जबकि कोरोना वायरस के 1,881 नए केस सामने आये. अफसरों ने इस बारें यह सूचना दी हैं. राज्य स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा अब 740 पहुंच गया है और केसों का कुल आंकड़ा 70,099 हो गया है. बुलेटिन के मुताबिक 3-3 लोगों की मृत्यु करनाल और कुरूक्षेत्र, 2-2 लोगों की मृत्यु जींद, यमुनानगर, हिसार, अंबाला और गुड़गांव में और 1-1 व्यक्ति की मृत्यु फरीदाबाद, पंचकुला और सिरसा डिस्ट्रिक्ट में हुई है. इसके मुताबिक नये केसों में से गुड़गांव में 224, सोनीपत में 190, फरीदाबाद में 150, पानीपत और पंचकुला में 128-128, सिरसा में 115, करनाल में 112, हिसार में 111, कुरूक्षेत्र में 100, रेवाड़ी में 94 और यमुनानगर तथा अंबाला में 92-92 केस सामने आए है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 13,470 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 55,889 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, देश में कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा हैं. भारत में कोरोना के केस 39 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के केसों में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला हैं. शुक्रवार को एक दिन में 83,341 नए केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार प्रातः अद्यतन किए गए आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,096 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 68,472 हो गया है. भारत में कोरोना के केस बढ़कर 39,36,748 हो गए हैं, जिनमें से 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है और 30,37,152 लोग इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 2284 लोगों में संक्रमण की हुई पुष्टि जर्मनी के एक फ़्लैट में मिली 5 बच्चों की लाश, जांच में लगी पुलिस पिछले 24 घंटों में मिले 84 हज़ार से अधिक नए कोरोना केस, देश का कुल आंकड़ा 39 लाख के पार