नक्सलियों के आतंक से 2 जवान शहीद, 1 घायल

नई दिल्ली : एक ओर जहां आतंकी हमलों में देश के जवान लगातार अपनी जान खो रहे है. वहीं दूसरी ओर नक्सलियों के हौंसले भी बुलंद होते जा रहे है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए है. वहीं एक जवान के घायल होने की ख़बर है. यह ताज़ा नक्सली हमला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का बताया जा रहा है. इस हमले में शहीद कॉन्टेबल लोकेन्द्र सिंह और मुखथियार सिंह के रूप में की गई है जो क्रमश: राजस्थान और पंजाब के रहने वाले थे.

नक्सली हमले में घायल जवान की पहचान जबकि संदीप डे के रूप में हुई है. पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज.पी. के मुताबिक़, परतापौर थाना अन्तर्गत बीएसएफ के महला शिविर के नजदीक एक जंगल में यह मुठभेड़ उस समय शुरु हुई जब बीएसएफ का 114वां बटालियान माओवादी विरोधी एक अभियान से वापस लौट रहा था. 

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के एक समूह ने दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी. जहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इससे पहले हाल ही में 9 जुलाई को नक्सलियों के विस्फोट में भी 2 जवानों की मोत हो गई थी.

झारखण्ड में परिवार के 6 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

PM मोदी LIVE : विपक्ष बहाता हैं किसानों के लिए घड़ियाली आंसू

गठबंधन के दर्द को लेकर छलके CM कुमारस्वामी के आंसू

Related News