चेहरे के अनचाहे बाल दूर करेंगे ये 2 फेसपैक

चेहरे की सुंदरता को खराब करते हैं अनचाहे बाल। जी दरअसल अनचाहे बालों के कारण चेहरे की सुंदरता खराब हो सकती है। आपने देखा होगा कई महिलाओं के चेहरे पर कुछ अनचाहे बाल होते हैं, जो उनकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं। इसी कारण कई बार मेकअप भी चेहरे पर नहीं टिक पाता। ऐसे में महिलाएं इन बालों को पार्लर जाकर साफ भी करवाती हैं। हालाँकि आप कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे अनचाहे बाल चेहरे से हट जाएंगे।

चने के आटे और हल्दी से बना फेस पैक- आप चने का आटा जिसे बेसन कहते हैं उससे बने फेस पैक से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। सामग्री- चने का आटा - 5-6 चम्मच हल्दी - 2 चम्मच क्रीम - 2 चम्मच दूध - 2-3 चम्मच

बनाने की विधि- इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चने का आटा डालें। इसके बाद इसमें हल्दी, क्रीम, दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो जाए। अब अगर पेस्ट पतला हो गया तो चेहरे से बाल साफ नहीं होंगे और फिर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जैसे पैक सूखने लगे तो बालों की ग्रोथ के विपरित दिशा में खींचकर बाल निकाल लें। ध्यान रहे इस पैक से पहली बार में बाल नहीं हटेंगे, परंतु बालों की जड़े सॉफ्ट हो जाएंगे। आप इसी तरीके को 2-3 बार इस्तेमाल करें।

ओटमील से बना फेसपैक-  सामग्री- ओटमील पाउडर - 2 चम्मच नींबू का रस - 1 चम्मच शहद - 1 चम्मच

बनाने की विधि- सबसे पहले ओटमील का पाउडर एक कटोरी में डालें। इसके बाद इसमें नींबू और शहद मिलाएं और दोनों चीजों को पाउडर में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसी के साथ ध्यान रहे पैक लगाने से पहले चेहरे को पानी से साफ कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर कम से कम 10 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद पानी के साथ चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें और मसाज करते हुए चेहरे से फेस पैक उतार लें।

 अब शादीशुदा महिलाएं भी बन सकेंगी मिस यूनिवर्स, 2023 ले लागू होगा नया नियम

चेहरे पर भूल से भी ना लगाए यह चीजें, हो जाएगा काला

आई शेप के अनुसार लगाएं लाइनर, दिखेंगी खूबसूरत

Related News