मुंबई. गुरूवार सुबह मुम्बई में एक मोनोरेल ट्रेन में आग लग गई. इस भीषण आग में दो कोच जल गए. शुक्र की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे खाली मोनोरेल, यात्रियों के आवागमन के पहले वडाला डिपो से चेंबुर स्टेशन जा रही थी, इसी दौरान इसमें आग लग गई. यह तो गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय रेल खाली थी, इसलिए कोई भी हताहत नहीं हुआ. हालांकि आग की वजह से सेवाएं बाधित ज़रूर हुई है. इनके बहाल होने में 24 से 36 घंटे का वक्त लगाने की संभावना है. रेलवे अधिकारी ने कहा कि सभी ट्रेनों, पटरियों और उपकरणों की सुरक्षा जांच करने और उन्हें सुरक्षित घोषित किये जाने के बाद ही सेवाओं को फिर से बहाल किया जाएगा. एमएमआरडीए के संयुक्त परियोजना निदेशक दिलीप खावथकर ने कहा कि मौटेतौर पर देखने से ऐसा लगता है कि डिब्बों में आग तब लगी जब मोटरमैन ने ब्रेक लगाए, हालांकि आग के पीछे की असल वजह जांच के बाद ही पता लगेगी. वहीं दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया है. दूसरे दिन भी जारी है जया टीवी के ठिकानों पर IT की छापेमारी प्रदूषण से परेशान 11 साल की बच्‍ची ने किया ये मराठी अभिनेत्री के डांस विडियो ने मचाया हंगामा