कोलकाता एयरपोर्ट पर 2 NRI महिलाओं को हिरासत में लिया गया

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने 2 NRI महिलाओं को 5 जिन्दा कारतूसों के साथ हिरासत में ले लिया है. महिलाएं मिलान जाने के लिए एयरपोर्ट आईं थी. ये दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं.पुलिस थाने में दोनों से पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 2 NRI महिलाएं दुबई जाने के लिए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईं थी.

जब दोनों महिलाएं सुरक्षा जांच प्रक्रिया से होकर गुजरी तो उनके सामान में कुछ आपत्तिजनक वस्तु होने के संकेत मिले.इसके बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने उनके सामान और बैग की तलाशी ली तो उसमें 5 जिन्दा कारतूस बरामद हुए.

गोलियां मिलते ही दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस उन्हें हवाई अड्डे के पुलिस थाने में ले गई है जहाँ उनसे पूछ टच की जा रही है . पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला एक पूर्व वायुसेना अधिकारी की पत्नी है. वे दोनों दुबई से मिलान जाने के लिए यहां आईं थी. दूसरी महिला उनकी बेटी बताई जा रही है. 

Related News