जम्मू : LOC पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की नापाक हरकत जारी है. पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में हमला किया. पाकिस्तान द्वारा LOC पर भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की गई. शनिवार देर रात से यहां के कलसिया इलाके में पाकिस्तानी सेना मोर्टार दाग रही है. पाकिस्तानी गोलाबारी में दो लोगों की मौत की सूचना है और 3 घायल हुए हैं. हादसे में पिता और छोटी बच्ची की मौत हो गई है जबकि मां घायल है. गोलीबारी अभी भी जारी है. पाकिस्तानी गोलाबारी के विरुद्ध भारत की सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. इस हमले के बाद सेना ने सीमा से सटे गांवों वालों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार की सुबह भी जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में युद्ध विराम का उल्‍लंघन किया गया था. पाकिस्तान मई माह के दौरान करीब 10 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तान ने बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात्रि में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, इसकी पहचान अख्तर बी 35 वर्ष निवासी पुखरनी गांव के तौर पर हुई है. भारत को मिली सफलता, प्रतिबंधित हुआ हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट की बात मानने से किया इन्कार पाकिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत, संसद के डिप्टी चेयरमैन हैदरी घायल