जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी पकड़ाए

बारामूला : सेना ने कश्मीर में दो आतंकियों को पकड़ लिया है। इन आतंकियों को बारामूला से पकड़ा गया है। इन आतंकियों से बड़े पैमाने पर एके 47 और अन्य हथियार मिले हैं। गौरतलब है कि ये आतंकी सेना पर 16 अक्टूबर को किए गए हमले में शामिल थे। इनकी तलाश की जा रही थी। पैट्रोलिंग के दौरान ये आतंकी पकड़े गए। आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

माना जा रहा है कि इनके पकड़े जाने से भारत को एक बड़ी सफलता मिल सकती है। आतंकियों से कई तरह की जानकारियां जुटाई जा रही हैं। ये आतंकी जेश - ए - मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर आतंकी भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ के प्रयास में लगे हैं।

बड़े पैमाने पर आतंकियों को हथियार, पाकिस्तान सामान, सूखे मेवे, रसद आदि देकर भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में हमलों के लिए भेजा जा रहा है। क्षेत्र में जांच के दौरान ये घुसपैठिये पकड़े गए और उनकी जांच की गई।

Related News