घर में बार-बार आ जाती हैं चीटियां तो अपनाये यह दो घरेलू नुस्खे

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि गर्मी के दिनों या बरसात के मौसम के दौरान, लोग अपने घरों और बगीचों में चींटियों से परेशान रहते हैं. आए दिन कहीं न कहीं चीटियां अपना डेरा डाले दिखाई दे जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर से चीटियों को भगाने के लिए घरेलू उपाय. आइए जानते हैं.

दालचीनी - जी दरअसल दालचीनी की गंध से चींटियां घर और किचन में प्रवेश नहीं कर पाती हैं.

दालचीनी को इस्तेमाल करने के दो तरीक़े -

पहला तरीक़ा - इसके लिए एक कप पानी में दालचीनी तेल का एक चौथाई भाग मिलाएं और थोड़ी रुई को उस पानी में भिगोकर, घर में जहां पर चींटियां रहती हैं उस जगह को साफ कर दें. लाभ होगा.

दूसरा तरीक़ा - इसके लिए जहां से चींटियां घर में प्रवेश करती हैं, उस जगह पर दीलचीनी को डाल दें, लाभ होगा.

लाल मिर्च - आप सभी को बता दें कि लाल मिर्च अपने प्राकृतिक गुण के कारण चींटियों के रासायनिक संकेतों को नष्ट कर देता है, जिसकी वजह से चींटियां खाद्य पदार्थों के विपरीत दिशा या उनके घोंसले और अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इसके उपाय के तरीके.

लाल मिर्च के इस्तेमाल के दो तरीक़े -

पहला तरीक़ा - इसके लिए लाल मिर्च के पाउडर को चींटियों से प्रभावित क्षेंत्रो पर छिड़कें.

दूसरा तरीक़ा - इसके लिए लाल मिर्च और हल्दी पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पाउडर तैयार करें और अब इस पाउडर को चींटियों की कतारों और जहां से घर में चींटियां प्रवेश करती हैं उस जगह पर डाले. लाभ होगा.

खूबसूरती को बढ़ाते नहीं बल्कि खराब करते हैं यह घरेलू उपाय

आज है कालाष्टमी, रात में जरूर करें यह आरती और स्तुति

रानियों-महारानियों जैसे लंबे बाल पाने के लिए आज ही अपनाए यह घरेलू उपाय

Related News